न्यूजीलैंड (New Zealand)अथॉरिटी ने तीन साल तक जेल में कैद रख के बाद एक चरमपंथी को रिहा कर दिया था. दोषी आतंकी संगठन ISIS से प्रेरित था. अथॉरिटी का कहना है कि दोषी को जेल में रखने से ज्यादा वो और कुछ नहीं कर सकते थे.
दरअसल मामला शुक्रवार को ऑकलैंड के काउंटडाउन सुपरमार्केट (Countdown Supermarket Attack) में हमले से जुड़ा है. जिस वक्ति ने चाकू से सुपरमार्केट में 6 लोगों की हत्या कर दी थी वह पहले कैदी था. उसे धारदार चाकू और चरमपंथी वीडियो रखने के जुर्म में 53 दिन पहले ही जेल से रिहा किया गया था.
शुक्रवार हुए इस हमले में 6 लोगों की मौत हो गई थी और एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल भी कर दिया था. गौरतलब है कि मरने वालों में 27 साल की एक महिला और 77 साल की एक बुजूर्ग भी शामिल थीं.
हालांकि पुलिस ने मुजरिम को मौके पर ही मार गिराया था. इस घटना के बाद न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने पूरे मामले को आतंकी हमला करार दिया था.