ब्रिटेन, कनाडा और फ्रांस के बाद न्यूजीलैंड ने भी क्लाइमेट इमरजेंसी का ऐलान कर दिया है. न्यूजीलैंड की नवनिर्वाचित प्रधानमत्री जेसिंडा ने इस संबंध में बुधवार को संसद में बिल पेश किया था. जिसके मुताबिक साल 2025 तक देश को पूरी तरह कार्बन न्यूट्रल कर दिया जाएगा. पूरी योजना पर करीब 2 करोड़ डॉलर खर्च होंगे. इसके तहत न सिर्फ इलेक्ट्रिक कार और हायब्रिड व्हीकल्स खरीदने होंगे बल्कि तमाम सरकारी दफ्तरों और दूसरी बिल्डिंगों को भी ग्रीन एनर्जी से लैस करना होगा. बता दें कि दुनिया में अब तक करीब 30 देशों ने क्लाइमेट इमरजेंसी का ऐलान किया है.