खबर है कि वरुण धवन और नताशा दलाल शादी के बाद नए घर में शिफ्ट हो जाएंगे. धवन परिवार की छोटी दुल्हन का स्वागत नए घर में होगा जिसे खासतौर पर वरुण और नताशा के लिए खरीदा गया है. इतना ही नहीं वरुण का ये नया घर धवन बंगले के बेहद नज़दीक है, वरुण ने अपना ये घर साल 2017 में मुंबई के जुहू इलाके में 20 करोड़ में खरीदा था. इस घर को अब पूरी तरह से तैयार कर दिया गया है ताकि वरुण और नताशा शादी के बाद वहां नई जिंदगी की शुरुआत कर सकें.