Amitabh Bachchan NFT Auction: बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के NFT कलेक्शन को नीलामी के पहले दिन ही करीब 3.8 करोड़ रुपये की बोलियां मिली हैं. बिग बी ने 1 नवंबर को अपना NFT (Non-Fungible Tokens) लॉन्च किया था, ये चार दिन का रखा गया था. इस लॉन्चिंग के साथ ही वो डिजिटल एसेट कारोबार की दुनिया में कदम रखने वाले पहले अभिनेता बन गए हैं.
ये भी देखें: Padma Shri Awards जानिए किस दिन मिलेगा एकता कपूर, करण जौहर और कंगना रनौत को पद्मश्री सम्मान
अमिताभ बच्चन के कलेक्शन को खरीदने के लिए लोगों ने उनकी NFT में खास दिलचस्पी दिखाई है. इस नीलामी के दौरान अमिताभ की आवाज में उनके पिता की कविता 'मधुशाला' की रिकॉर्डिंग की भी बोली लगी. इसके लिए सबसे ज्यादा 4 लाख 20 हजार डॉलर के बिड मिले हैं. यह NFT नीलामी BeyondLife.club और Guardian Link ने कराई थी.
अब आप सोच रहे होंगे कि ये NFT होता क्या है. इसे नॉन फंजिबल टोकन कहते हैं, आप इसको क्रिप्टोग्राफिक टोकन भी कह सकते हैं. NFT के जरिए डिजिटल वर्ल्ड में आप कोई भी खास आर्ट या एंटीक को खरीद या बेच सकते हैं. ये ओनरशिप का डिजिटल सर्टिफिकेट है, जो स्थायी और सुरक्षित होता है.
मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के NFT कलेक्शन को नीलामी के आखिर में, रिकॉर्ड करीब 10 लाख डॉलर की बोलियां मिली हैं. इस NFT कलेक्शन में 'मधुशाला' को सबसे अधिक बोलियां मिली हैं. इस NFT कलेक्शन से शहंशाह को करीब 7.18 करोड़ रुपये मिले हैं.