यमुना में बढ़ते प्रदूषण के चलते NGT ने दिल्ली जल बोर्ड को कड़ी फटकार लगाई है. एनजीटी ने कहा है कि यमुना में प्रदूषण को रोकने के लिए सही कदम नहीं उठाए जा रहे हैं और न ही ऐसे विकल्पों पर काम हो रहा है जिससे नदी में प्रदूषण को कम किया जा सके. इस मामले में एनजीटी ने दिल्ली के मुख्य सचिव को हरियाणा और यूपी के मुख्य सचिव के साथ मिलकर काम करने के निर्देश दिए हैं. यमुना में प्रदूषण का मुख्य कारण सीवेज, इंडस्ट्रीयल वेस्ट और बाकी का कचरा है जो यमुना में बिना ट्रीट हुए बहता है.