कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसान आंदोलन के चलते लंबे समय से बंद गाजीपुर बॉर्डर के एक हिस्से को सोमवार को खोल दिया गया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक गाजीपुर बॉर्डर पर मौजूदा कानून व्यवस्था की स्थिति और जनता की सुविधा के मद्देनजर यूपी पुलिस से बातचीत करने के बाद दिल्ली से गाजियाबाद की ओर जाने वाले NH-24 के रास्ते को खोला गया है. बता दें कि NH-24 बंद होने के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.