NIA की एक अदालत ने जम्मू कश्मीर में 'दुख्तरान ए मिल्लत' नाम के संगठन की संस्थापक आसिया अंद्राबी पर आरोप तय करने की अनुमति दे दी है. आसिया और उनके दो सहयोगियों पर आरोप है कि इन्होने कथित तौर पर भारत के खिलाफ जंग कि शुरुआत की. इसके अलावा इन पर राजद्रोह और आतंकी हमलों का षड्यंत्र रचने का भी आरोप है. इस से पहले NIA ने दावा किया था कि आसिया अंद्राबी ने स्वीकार किया है कि उसे विदेशी स्रोतों से धन और चंदा मिलता रहा है और दुख्तरान ए मिल्लत घाटी में मुस्लिम महिलाओं द्वारा प्रदर्शन का आयोजन करता है.