टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) ने हाल ही में अपने दोस्त शिविका संग एक डांस का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो (viral video) को काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में निया और शिविका दोनों ही Cardi B. के गाने Up पर पार्किंग में डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो पोस्ट करते हुए निया ने लिखा, "क्लब बंद हैं, लेकिन हमारा इनर सोल कह रहा है कि डांस करो. तो हम कर रहे हैं. शिविका के साथ ट्विनिंग के बाद." ...तो आप भी देखिए निया शर्मा का ये जबरदस्त डांस..