Nia Sharma House Warming: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस निया शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपने नए घर की तस्वीरें शेयर की हैं. निया ने धूम धाम से गृह प्रवेश किया. निया की तस्वीरों में उनके खूबसूरत नए घर की झलक देखी जा सकती है, जिसका डेकॉर थीम व्हाइट है. पर्दों से लेकर फर्श तक, चेयर-सोफे से लेकर कैबिनेट तक सब सफेद थीम पर हैं. साथ में लैविश शैंडेलियर्स उनके घर को और भी रॉयल और क्लासी लुक दे रहे हैं.
अपने घर की सफेद थीम के मुताबिक निया ने भी इस खास मौके पर सफेद रंग का लहंगा पहना हुआ है. निया के फैंस और उनके दोस्त उन्हें नए घर की बधाई दे रहे हैं.
निया टीवी की बेहद पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, सीरियल 'एक हजारों में मेरी बहना है' से उन्होंने शोहरत हासिल की थी. इसके बाद उनके पॉपुलर शोज़ रहे हैं जमाई राजा, इश्क में मरजावां और नागिन.
ये भी पढ़ें : Sita-The Incarnation: अब 'सीता' के किरदार में नजर आएंगी कंगना रनौत, एक्ट्रेस ने किया Confirm