दो घोंट और गरबे की रात जैसे अपने म्यूजिक वीडियो से ऑडियंस को दीवाना करने वाली फेमस टेलीविजन एक्ट्रेस निया शर्मा एक और वीडियो सात समुंदर (Saat Samundar Paar) पार के साथ वापस आ गई हैं. निया शर्मा का नया म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है जोकि 90s के हिट डांस नंबर सात समंदर पार का रीक्रिएटिड वर्जन है.
1992 में आई सनी देओल और दिव्या भारती की फिल्म विश्वात्मा का ये सॉन्ग जबरदस्त हिट हुआ था. इस गाने का सेंसेशनल वर्जन रिलीज़ हुआ है जिसने सोशल मीडिया पर तबाही मचा रखी है.
इस नए वर्जन को देव नेगी और निकिता गांधी ने गाया है जिसमें निया के सेक्सी और किलर डांस मूव्स देखें जा सकत हैं. रेड हॉट ड्रेस में निया ने कहर बरपा रखा है.
सॉन्ग सात समंद पार में निया शर्मा (Nia Sharma) के साथ यवर मिर्जा नजर आए हैं. इस गाने को डायरेक्ट और कोरियोग्राफ मुदस्सर खान ने किया है.
ये भी देखें - Shahid Kapoor और Mrunal Thakur की 'Jersey' का नया गाना 'Baliye Re' हुआ रिलीज
निया शर्मा टीवी की बोल्ड एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस में शुमार हैं. निया शर्मा को उनकी शानदार एक्टिंग के अलावा ग्लैमरस पर्सनैलिटी के लिए जाना जाता है. बता दें निया वेब शो, टीवी शो के साथ म्यूजिक वीडियोज में भी एक्टिव हैं.