अफ्रीकी देश नाइजीरिया (Nigeria) में एक बार फिर बड़ी संख्या में बच्चों का अपहरण किया गया है. यहां बंदूकधारियों ने एक बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने वाले 140 छात्रों को अगवा कर लिया (Nigeria Kidnapping Crisis). इस बात की जानकारी स्कूल के एक अधिकारी ने सोमवार को दी. इस देश में पहले भी कई बार स्कूली छात्रों को निशाना बनाया गया है और फिरौती के लिए आए दिन उनका अपहरण होता है. ये आपराधिक समूह आमतौर पर हथियारों के साथ आते हैं और गांवों को भी निशाना बनाते हैं. जानकारी के मुताबिक, बंदूकधारी सोमवार की सुबह काडुना राज्य के बेथल बापटिस्ट हाई स्कूल में आ गए और वहां मौजूद करीब 165 लोगों को अपने साथ ले गए. इनमें से 25 बच्चे बचने में कामयाब रहे लेकिन 140 छात्र अब भी लापता हैं.
वहीं, सरकार और पुलिस का कहना है कि, ‘अपहरणकर्ताओं की तलाश की जा रही है और रेस्क्यू मिशन अभी चल रहा है. बता दें कि पिछले साल दिसंबर से लेकर अभी तक अलग-अलग राज्यों से करीब 1000 छात्रों का अपहरण हुआ है.