नाइजीरिया में अगवा किए गए 300 से ज्यादा स्कूली छात्रों को खूंखार आतंकी संगठन बोको हराम के चंगुल से छुड़ा लिया गया है.
बीते हफ्ते उत्तर पश्चिम नाइजीरिया के कतसिना प्रांत के एक स्कूल पर 100 से ज्यादा आतंकियों ने हमला कर बच्चों को बंधक बना लिया था. नाइजीरिया के राष्ट्रपति मोहम्मद बुहारी ने बच्चों की रिहाई पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि बच्चों के परिवारों, समूचे देश और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को बड़ी राहत मिली है. बता दें कि बच्चों को अगवा करने की घटना जिस वक्त हुई थी उस समय स्कूल में 800 से ज्यादा बच्चे मौजूद थे.