गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव के साथ ही कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए रुपाणी सरकार ने अहमदाबाद सहित राज्य के चार प्रमुख शहरों में नाइट कर्फ्यू को 15 दिनों के लिए और बढ़ा दिया है. अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट में जारी नाइट कर्फ्यू 28 फरवरी को खत्म होना था. इन शहरों में लगा नाईट कर्फ्यू रात 12.00 से सुबह 6.00 बजे तक चलता है. मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने शुक्रवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के हालात की समीक्षा बैठक की, जिसके बाद नाइट कर्फ्यू बढ़ाने का फैसला लिया गया.