कोरोना संकट के बीच दिल्ली पुलिस ने नए साल की पूर्व संध्या के लिए गाइडलाइन्स जारी की है. इसके तहत राजधानी के कुछ विशेष इलाकों में सख्ती बरती जाएगी. ये दिशानिर्देश गुरुवार रात 8 बजे से सभी शहरवासियों पर लागू होंगे. दरअसल, न्यू ईयर ईव पर राजधानी के पॉश इलाकों में काफी भीड़ रहती है. वहीं दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने राजधानी में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है. इसके तहत 5 से ज्यादा लोगों को सार्वजनिक स्थल पर इकट्टा होने पर मनाही होगी. ये नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए लागू रहेगा.
-----दिल्ली पुलिस की गाइडलाइन------
- ड्रिंक करके ड्राइव करने वालों पर बरती जाएगी सख्ती
- कोरोना के चलते एल्कोमीटर का नहीं होगा इस्तेमाल
- कनॉट प्लेस में बिना वैध पास के नहीं मिलेगी एंट्री
- कनॉट प्लेस पहुंचने के सभी रास्तों पर भी कड़ी सख्ती
- गोल मार्केट, बंगाली मार्केट जैसे इलाकों में पार्किंग उपलब्ध
- पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के रास्ते में बदलाव नहीं
वहीं, डीएमआरसी ने भी 31 दिसंबर को कनॉट प्लेस के एग्जिट गेट रात 9 बजे के बाद बंद किए जाने का फैसला लिया है.