राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार को कम करने के लिए केजरीवाल सरकार नाइट कर्फ्यू लगा सकती है. दिल्ली हाई कोर्ट में सरकार ने कहा कि हम कोरोना संकट को कम करने के लिए नाइट कर्फ्यू जैसे विकल्प पर विचार कर रहे हैं. हालांकि अभी इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. अन्य शहरों की तरह नाइट या वीकेंड कर्फ्यू लगाने की योजना को लेकर हाईकोर्ट के सवाल पर यह प्रतिक्रिया सामने आई है. साथ ही सरकार ने बेंच को बताया कि राजधानी में प्रतिदिन कोरोना की 40,000 आरटी-पीसीआर जांच हो रही है.