Night Curfew in UP: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आज यानी 30 अगस्त की रात को कृष्ण जन्माष्टमी पर्व (Krishna Janmashtami festival) को लेकर बड़ी राहत दी है. सरकार ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर नाइट कर्फ्यू में छूट दी है. मंगलवार रात से नाइट कर्फ्यू फिर से जारी हो जाएगा. हालांकि, कृष्ण जन्माष्टमी पर होने वाले सभी कार्यक्रमों में कोरोना गाइडलाइन (Covid guideline) का पालन करना होगा. सरकार ने सभी पुलिस लाइन और कारागारों में जन्माष्टमी का पर्व भव्य रूप से मनाने का आदेश दिया है.
जारी आदेश में कहा गया है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि इन कार्यक्रमों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन हो. मास्क, सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया जाए. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए.