गुजरात सरकार ने कोरोना संकट को देखते हुए राज्य में लंबे समय से लगे नाइट कर्फ्यू को लेकर बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार ने एहतियात बरतते हुए प्रदेश के चार बड़े शहर अहमदाबाद, राजकोट, वडोदरा और सूरत में नाइट कर्फ्यू 15 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया है. हालांकि इस नाइट कर्फ्यू के दौरान एक घंटे की राहत दी गई है. पहले जो नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से लगता था वो अब 11 बजे से सुबह छह बजे तक लगेगा. साथ ही शादी समारोह को लेकर भी सरकार ने राहत दी है. सरकार ने शादियों में अब 100 की जगह पर 200 लोगों को शामिल करने की अनुमति दी है.