कोरोना महामारी को देखते हुए राजस्थान सरकार ने भी नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है. वैसे यह नाइट कर्फ्यू एक रात का ही है. राजस्थान सरकार ने राज्य में एक लाख से अधिक आबादी वाले सभी शहरों में 31 दिसंबर की रात नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार 31 दिसंबर को रात 8 बजे से 1 जनवरी की सुबह 6 बजे तक यह प्रतिबंध जारी रहेगा. वहीं नए साल के मौके पर पटाखे चलाने पर भी रोक लगा दी गई है. नाइट कर्फ्यू की टाइमिंग साफ बताती है कि सरकार नए साल के मौके पर रात को होने वाले जश्न पर पाबंदी लगाना चाहती है.