Bigg Boss 14 फेम निक्की तंबोली (Nikki Tamboli ) कोरोना मुक्त होने के बाद अब अपने नए घर को सजाने संवारने में लगी हैं. इससे जुड़ा वीडियो निक्की ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो में निक्की अपनी दोस्त का स्वागत करती नजर आ रही हैं. निक्की दरवाजा खोलती हैं और जैसे ही निक्की की दोस्त अंदर आती हैं वो देखती हैं हॉल मे सारा सामान पैक पड़ा हुआ है. वीडियो में हॉल मे बैग सूटकेट और बॉक्स पड़े हुए नजर आ रहै हैं. वीडियो में निक्की को कहते हुए सुना जा सकता है कि यहां सब गड़बड़ है. दरअसल, निक्की हाल ही में अपने नए घर में शिफ्ट हुई हैं.