भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के छोटे भाई नेहल मोदी को न्यूयॉर्क में 2.6 बिलियन डॉलर के धोखाधड़ी मामले में दोषी पाया गया है. नेहल मोदी पर आरोप है कि उसने हीरे की एक बड़ी कंपनी से 2.6 बिलियन डॉलर के हीरे धोखे से लिए. नेहल मोदी ने 2015 में एलएलडी डायमंड्स यूएसए से संपर्क किया था. उसने झूठा प्रजेंटेश करने के लिए एलएलडी डायमंड्स यूएसए से 2.6 मिलियन डॉलर मूल्य के हीरे लिए. जिसे बाद में उसने खुद के लिए बेच दिए. बाद में जब तक एलएलडी को पूरी धोखाधड़ी का पता चला, तब तक मोदी सभी हीरों को बेचकर उसका पैसा खर्च कर चुका था.