1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पहली बार पेपरलेस बजट पेश किया. हाथ लाल पेकेट में बजट वाले टैबलेट के साथ हैंडलूम को प्रमोट करती उनकी सफेद और लाल साड़ी पर सभी की निगाहें अटक गई. दरअसल, बजट दिन के लिए उन्होंने प.बंगाल की खास 'लाल पाड़' वाली साड़ी पहनी थी. सफेद साड़ी में लाल रंग का चौड़ा बॉर्डर बना हुआ था जिसपर ऑरेंज और क्रीम कलर कुछ प्रिंट्स बने हुए हैं. बता दें कि बंगाल और झारखंड में इस तरह की लाल बॉर्डर वाली साड़ी का खास महत्व होता है. इस साड़ी को दुर्गापूजा, सिंदूर खेला और दूसरे अनुष्ठानों के दौरान पहना जाता है. गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारण कई मौके पर अपने साड़ियों के जरिये हैंडलूम इंडस्ट्री को प्रमोट करती नजर आती हैं.