टीवी इंडस्ट्री का मशहूर जोड़ा करण मेहरा (Karan Mehra) और निशा रावल (Nisha Rawal) अपनी पर्सनल लाइफ में चल रहे विवाद के चलते सुर्खियों में हैं.
अब इस मामले में मीडिया के सामने निशा रावल ने कई खुलासे किए और करण संग हुई मारपीट की तस्वीरें भी दुनिया के सामने दिखाई. जो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.निशा ने मीडिया को बताया कि करण मेहरा का एक लड़की से अफेयर चल रहा है. खुद करण ने इस बात को कबूला है.निशा ने खुद को लगी चोट की तस्वीरें भी दिखाईं.
इन सबके बीच निशा ने अपने 4 साल के बेटे कवीश के साथ एक तस्वीर शेयर लिखा कि, 'दुनिया को तुम्हारी आंखों से देख रही हूं मेरे लिट्लू कवीश। वादा करती हूं इसी मुस्कान के साथ हम एक साथ दुनिया को देखेंगे, जो हमारे उदास दिलों में खुशियां भर देगा'