करण मेहरा (Karan Mehra) और निशा रावल (Nisha Rawal) के बीच शुरू हुआ विवाद बढ़ता जा रहा है. दोनों एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. आरोप-प्रत्यारोप के इस सिलसिले में अब निशा ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर करण का एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर (Extra Marital Affair) होने का आरोप लगाया.
इससे पहले निशा ने पति करण मेहरा के खिलाफ (Nisha Rawal FIR against Karan Mehra) मारपीट का आरोप लगाकर FIR दर्ज करवाई थी, जिसके बाद ऐक्टर को गिरफ्तार (Karan Mehra arrest) कर लिया गया था. हालांकि कुछ ही घंटों बाद करण मेहरा को जमानत मिल गई थी. उसके बाद करण ने भी निशा पर मारपीट समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे.