Bigg Boss 14 के घर में एक तगड़े कंटेस्टेंट के रूप में देखे जाने वाले निशांत सिंह मलखानी दर्शकों को लुभाने में असफल रहे हैं. इसी वजह से निशांत को 'बिग बॉस 14' के प्रतियोगियों ने सोमवार की रात को एक डबल एविक्शन में घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया. लेकिन शायद निशांत को ये एविक्शन अनफेयर लगा, इसलिए उन्होंने एक वीडियो रिलीज कर कहा कि , 'चमक सबको नज़र आती है, पर अंधेरा किसी को नज़र नहीं आता.' वहीं दर्शकों के कम वोटों के कारण कविता कौशिक भी घर से बाहर निकल गईं हैं.