महाराष्ट्र सरकार ने 18 जनवरी तक वैक्सीनेशन प्रोग्राम पर रोक लगाने की खबरों को खारिज कर दिया है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने साफ कहा कि 17-18 जनवरी को कोविड वैक्सीनेशन सेशन प्लान ही नहीं किया गया था तो कैंसिल करने का सवाल ही नहीं उठता. विभाग ने बताया कि अगले हफ्ते से सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ही टीकाकरण होगा. दरअसल, शनिवार रात खबर आई कि CoWin ऐप में कुछ गड़बड़ी आ गई है, जिसकी वजह से महाराष्ट्र में फिलहाल 18 जनवरी तक टीकाकरण अभियान पर रोक लगा दिया गया है. लेकिन अब राज्य सरकार ने इन सभी ख़बरों पर स्पष्टीकरण दिया है.