Aryan Khan Drug Case: मुंबई पुलिस को आर्यन खान वाले ड्रग-ऑन-क्रूज़ मामले में जबरन वसूली के सबूत नहीं मिले हैं, समाचार एजेंसी एएनआई ने पुलिस सूत्रों से ये बताया है. हालांकि इसे लेकर मुंबई पुलिस का अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
आपको बता दें कि जबरन वसूली का ये मामला वही है, जिसमें NCB के अधिकारियों पर केस के अहम गवाह प्रभाकर सैल ने आरोप लगाया था कि उन्होंने आर्यन खान को छोड़ने के लिए 25 करोड़ की घूस मांगी थी, सैल ने जिन लोगों का नाम लिया था उनमें NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े का भी नाम था.
मुंबई पुलिस ने जबरन वसूली केस की जांच के लिए SET का गठन किया था और करीब 20 लोगों से पूछताछ भी की. ANI के मुताबिक पुलिस ने कहा है कि अब तक इसमें कोई केस दर्ज नहीं किया गया है क्योंकि अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है.
ये भी देखें -Salman Khan की फिल्म Antim अब OTT पर देगी दस्तर, 24 दिसंबर से यहां होगी स्ट्रीम
आपको बता दें कि जबरन वसूली जैसे गंभीर आरोप लगने के बाद NCB ने भी अपने डिप्टी डायरेक्टर जनरल ज्ञानेश्वर सिंह की अध्यक्षता में एक विजिलेंस टीम गठित की थी, लेकिन उसकी जांच अभी रुकी हुई है.
क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को 2 अक्टूबर को अरेस्ट किया गया था और उन्हें हाई कोर्ट से 28 अक्टूबर को बेल मिली थी.