कोरोना वायरस की वैक्सीन एस्ट्राज़ेनेका (AstraZeneca Covid-19 vaccine) के इस्तेमाल को लेकर डर की खबरों के बीच WHO ने इसे प्रभावी करार दिया है. यही नहीं डब्ल्यूएचओ का कहना है कि इसके इस्तेमाल को बंद करने का कोई कारण नहीं है. WHO की प्रवक्ता मार्ग्रेट हैरिस के मुताबिक विश्व स्वास्थ्य संगठन की सलाहकार समिति की ओर से ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के सेफ्टी डाटा का अध्ययन किया जा रहा है, और अब तक हमें वैक्सीन और ब्लड क्लॉटिंग के बीच कोई संबंध नहीं मिला है. यही नहीं उन्होंने वैक्सीन के चलते मौतें होने को खबरों को भी खारिज किया है. हैरिस ने कहा कि एस्ट्राजेनेका अन्य वैक्सीन की तरह ही एक अच्छी दवा है, और हमें इसकी डोज लेना जारी रखना चाहिए. बता दें कि ऐसी खबरें मिली थीं कि ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की डोज लेने वाले लोगों के शरीर में खून के थक्के जम रहे हैं. इसके बाद कई यूरोपीय देशों ने इसके इस्तेमाल को रोक दिया है. लेकिन अब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस दवा को लेकर भरोसा जताया है.