नोबेल शांति पुरस्कार 2021 का ऐलान कर दिया गया है. फिलीपींस की मारिया रेसा (Maria Ress) और रूस के दिमित्री मुराटेव(Dmitry Muratov) को संयुक्त रूप से शांति का नोबेल दिया गया है. ये दोनों पत्रकार हैं और इन्हें अभिव्यक्ति की आज़ादी की रक्षा करने के लिए की गई कोशिशों के लिए ये पुरस्कार दिया गया है.
अमेरिकी नौसेना के साथ हादसा, परमाणु पनडुब्बी के क्षतिग्रस्त होने से एक दर्जन नौसेनिक घायल
पुरस्कार देने वाली कमेटी ने कहा कि दोनों ही पत्रकारों ने फिलीपींस और रूस में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए एक हिम्मत भरी लड़ाई लड़ी. रेसा ने साल 2012 में फिलीपींस में रैप्लर नाम की मीडिया कंपनी की स्थापना की. ये डिजिटल कंपनी इनवेस्टिगेटिव जर्नलिज्म को बढ़ावा देती है. वहीं दिमित्री रूस के जर्नलिस्ट हैं, उन्होंने रूस में नोवाजा गाजेटा नाम के एक अखबार की सह स्थापना की. कमेटी ने कहा कि ये आज के दिन रूस का सबसे स्वतंत्र अखबार है. कमेटी ने आगे कहा कि मुराटेव कई सालों से रूस में बोलने की आजादी की रक्षा करते नजर आ रहे हैं.