दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड्स में से एक नोबेल पुरस्कार 2021 (Nobel Prizes 2021) का एलान शुरू हो गया है. सोमवार को फिजियोलॉजी या मेडिसिन के नोबेल के लिए डेविड जूलियस (David Julius) और अर्देम पटापाउटियन (Ardem Patapoutian) के नाम घोषित किए गए. इन दोनों रिसर्चरों को शरीर में तापमान और स्पर्श के लिए रिसेप्टर्स की खोज करने पर (Physiology or Medicine Nobel Prize) में नोबेल पुरस्कार (Nobel Prizes 2021) दिया गया है.
Lakhimpur Violation: सरकार और किसानों में बनी बात, मृतकों के परिवार को 45-45 लाख और एक सरकारी नौकरी
इन पुरस्कार की घोषणा स्टॉकहोम (Stockholm) में करोलिंस्का संस्थान (Karolinska Institute) में एक पैनल द्वारा की गई. बता दें कि दोनों ही विजेता अमेरिका के रहने वाले हैं. डेविड जूलियन यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में प्रोफेसर हैं. जबकि पैटापूटियन स्क्रिप्स इंस्टीट्यूट में वैज्ञानिक हैं.