कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच राजधानी दिल्ली की तर्ज पर नोएडा प्रशासन ने भी एक बड़ा फैसला लिया है. नोएडा प्रशासन की ओर से जारी नए आदेश के मुताबिक शहर में अब शादी समारोह में केवल 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे. इससे पहले 200 लोगों के शादी और दूसरे कार्यकर्मों में जुड़ने की इजाज़त थी. जिला अधिकारी सुहास एल वाई ने लोगों से सहयोग करने की अपील की है. साथ ही आदेशों का पालन ना करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की भी बात कही गई है.