कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नोएडा अथॉरिटीम(Noida Authority) ने बड़ा कदम उठाया है. प्राधिकरण ने एक ऑक्सीजन बैंक (Oxygen Bank) शुरू किया है, जिसके जरिेए होम आइसोलेशन वाले मरीज अपने सिलेंडर रिफिल करवा सकते हैं साथ ही जिन मरीजों के पास ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं है, उनकी जरूरत को देखते हुए 5 लींटर के सिलेंडर अथॉरिटी की ओर से दिए जाएंगे. नोएडावासी सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक ऑक्सीजन सिलेंडर ले सकते हैं. दरअसल सीएसआर के माध्यम से अडानी ग्रुप ने 100 ऑक्सीजन सिलेंडर अथॉरिटी को उपलब्ध करवाए हैं. अथॉरिटी ने ऐसे 10 सर्कल केंद्रों को चिन्हित किया है जहां से ऑक्सीजन की मदद मिल सकती है