कोरोन वायरस(Coronavirus News) के खतरे के बीच नोएडा मेट्रो (Noida Metro) ने सेवाओं को बंद करने का ऐलान किया है. सोमवार को नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की एमडी रितु महेश्वरी ने कहा कि कर्फ्यू वाले दिनों में पैसेंजरों की आवाजाही को रोकने के लिए हमने तय किया है कि कर्फ्यू वाले दिनों में सेवाएं बंद रहेंगी. इसलिए शनिवार और रविवार को मेट्रो सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी. प्रदेश में पहले से ही सरकार ने नाइट कर्फ्यू की घोषणा की हुई थी लेकिन संक्रमण को बढ़ता देख वीकेंड कर्फ्यू का भी ऐलान कर दिया. बता दें कि 26 अप्रैल को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना वायरस के 35,111 नए मामले दर्ज किए गए और 206 लोगों की मौत हो गई.