Viral हो रहीं ये तस्वीरें नोएडा (Noida) की एक हाउसिंग सोसायटी की हैं जहां सोसायटी के ही कुछ गार्ड्स ने वहां रहने वाले लोगों को पीट दिया. मामला सेक्टर 100 में स्थित लोटस बुलेवार्ड सोसायटी (Lotus Boulevard Society) का है जहां एक फ्लैट ऑनर और गार्ड्स के बीच एक मामूली सी बात पर विवाद इतना बढ़ा कि इसने मारपीट का रूप ले लिया. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक सोसायटी में रहने वाले सुरेश कुमार नाम के एक व्यक्ति ने गार्ड रूम में अपने फ्लैट की चाबी किसी काम को करवाने के लिए दी थी. सुरेश कुमार के मुताबिक जब फ्लैट में काम करने के लिए लोग आए तो सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें चाबी नहीं दी. जब सुरेश इस बारे में बात करने गार्ड रूम में पहुंचे तो वहां ये स्थिति बन गई.
ये भी पढे़ं: Viral Video: नशे में धुत मॉडल का हाई वोल्टेज ड्रामा, सेना की गाड़ी की लाइट भी फोड़ी