Security Guards brutally beat apartment resident in Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक बार फिर अपार्टमेंट के सिक्युरिटी गार्ड्स की गुंडागर्दी सामने आई है. इस बार कार पर स्टिकर न होने की मामूली सी बात पर गार्डों ने एक रेसीडेंट की लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर डाली.
Karnataka: नवोदय विद्यालय में 32 स्टूडेंट्स मिले कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
घटना नोएडा के सेक्टर 45 स्थित आम्रपाली सफ़ायर सोसाइटी (Amrapali Sapphire Society) की है. इस पूरी वारदात का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि गार्ड्स के हाथों में डंडे हैं और वो एक सफेद रंग की कार को घेरे खड़े हैं. फिर बाद में कार के ड्राइवर को कार से उतार कर लाठी-डंडों से उसे जमकर पीट रहे हैं. हालांकि वहां खड़े कई लोगों को वीडियो में गार्ड्स पर चिल्लाते भी सुना जा सकता है.
बता दें कि इससे पहले भी नोएडा के सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसायटी (Lotus Boulevard) में भी एक शख्स को सेक्युरिटी गार्ड्स ने लाठी डंडों से जमकर पीटा था. बाद में मामले से जुड़े आठों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.