डांसर नोरा फतेही (Nora Fatehi) का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. वीडियो को नोरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है. इसमें नोरा हाई हील्स पहनकर तुषार कालिया (Tushar Kalia) के साथ 'साकी साकी' (Saki Saki)गाने पर जबरदस्त अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं. टीवी शो डांस दीवाने के मंच पर किए गए डांस की ये वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रही है. फैंस इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कह रहे हैं कि इस डांस वीडियो को देखने के बाद टेरेंस लुई को जलन होनी चाहिए.