एक बातचीत के दौरान बॉलीवुड में अपने कदम जमा चुकीं नोरा फतेही रो पड़ीं. नोरा से पूछा गया कि क्या उन्हें कभी प्यार हुआ है? इसके जवाब में उन्होंने बताया कि जब उन्होंने अपने करियर के लिए भारत आने का फैसला किया, तब वो उस शख्स के पास गईं जिससे वो प्यार करती थीं. इस फैसले का स्वागत करने के बजाए उसने नोरा को थप्पड़ जड़ दिया. ये बताते हुए नोरा के आंसू छल्कने लगे. इसके अलावा जीवन के अन्य पहलुओं पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो मैक्डी से लेकर टेलिमार्केटिंग तक के फील्ड में काम किया है. उनका जीवन बहुत बुरा चल रहा था. लेकिन भारत आने के फैसले से सब बदल गया.