सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) एक बार फिर साथ में धमाल मचा रहे हैं.दोनों का सॉन्ग 'डांस मेरी रानी' (Dance Meri Rani) रिलीज हो गया है. गाने में ना सिर्फ नोरा के जबरदस्त डांस मूव्स नजर आ रहे हैं बल्कि उनका बोल्ड लुक भी फैंस को पसंद आ रहा है.
'डांस मेरी रानी' को गुरु रंधावा ने जाहराह एस खान के साथ गाया है. गाने में म्यूजिक तनिष्क बागची ने दिया है और लिरिक्स रश्मि विराग ने लिखे हैं. गाने में कोरियोग्राफी बॉस्को सीजर ने की है.
इस गाने का लोकेशन बहुत शानदार लग रहा है. ऐसा लग रहा है किसी टापू पर इसे शूट किया गया है. इसमें गुरु रंधावा (Guru Randhawa) का स्वैग और नोरा फतेही का जबरदस्त डांस देखने को मिल रहा है.
गाने में गुरु और नोरा की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है. रिलीज होने के दो घंटे के अंदर ही इस गाने को यूट्यूब पर 12 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. नोरा और गुरु रंधावा ने पहले भी 'नाच मेरी रानी' वीडियो में साथ काम किया है.
हाल ही में नोरा और गुरु की कुछ फोटोज वायरल हुई थीं. जिसमें दोनों गोवा में समंदर किनारे टहलते नजर आए थे. फैंस उन्हें साथ देखकर उनके अफेयर के कयास लगा रहे थे.
ये भी देखें :Rakul Preet Singh ने पूरी की फिल्म 'Chhatriwali' की शूटिंग, फिल्म को लेकर कही ये बात