रिलीज़ होते ही नोरा फतेही का गाना 'छोड़ देंगे' ने धमाका कर दिया. कुछ ही देर में इस गाने को 17 लाख से ज़्यादा लोगों ने देखा है. थोड़े दिन पहले इस गाने की थीम को लेकर नोरा ने हिंट दिया था. उन्होंने कहा था कि वो बदला लेने में यकीन रखती हैं. गाना देखकर समझ आता है कि उस पोस्ट के ज़रिए नोरा क्या कहना चाह रही थीं. हमेशा की तरह इस गाने में भी नोरा काफी शानदार दिख रही हैं. हालांकि, नोरा के पुराने गानों की तरह इस गाने में उतना दम नहीं है और एक बार सुनने के बाद शायद ही कोई दोबारा इसे सुनना चाहे.