नोरा फतेही अपने लेटेस्ट गाने 'छोड़ देंगे' की सफलता में खुशी से झूम रहीं हैं. उनके इस गाने को अब तक करोड़ों लोग देख चुके हैं. अगर नंबर्स में बात करें तो इसे अब तक पौने पांच करोड़ लोग देख चुके हैं. नोरा लगातार इससे जुड़े सोशल मीडिया पोस्ट्स कर रही हैं जिनमें फैंस उनके इस गाने पर ठुमकते दिख रहे हैं. इसी बीच उन्होंने एक फोटोशूट भी करवाया है. इसमें रेड ड्रेस में वो काफी सुंदर लग रही है. उनको मिलने वाले फैंस के प्यार का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि नोरा के फोटोशूट की वीडियो को इसे लिखे जाने तक चार लाख़ से ज़्यादा लोग देख चुके हैं. उन्हें इतने व्यूज़ महज़ एक घंटे में मिले हैं.