Bollywood अभिनेत्री और मॉडल Nora Fatehi एक केस को लेकर पूछताछ में शामिल होने के लिए गुरुवार को दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ़्तर पहुंची थीं. इसके बाद नोरा फतेही के प्रवक्ता का बयान सामने आया है. नोरा फतेही के प्रवक्ता ने बयान में कहा है कि- हम मीडिया के बीच चल रही अलग-अलग अटकलों को सष्ट करना चाहते हैं. नोरा इस मामले में शिकार हो रही हैं और गवाह होने के नाते वह जांच में अधिकारियों की मदद कर रही हैं. हम यह भी स्पष्ट करना चाहते हैं कि वह किसी भी Money Laundering गतिविधि का हिस्सा नहीं रही हैं और उनका आरोपी के साथ कोई व्यक्तिगत संबंध नहीं है.
बयान में आगे जोड़ा गया है कि हम मीडिया में अपने साथी मित्रों से अनुरोध करना चाहते हैं कि वो किसी भी आधिकारिक सूचना के जारी होने से पहले अपनी प्रतिक्रिया देने से बचें.
आपको बता दें नोरा फतेही से सुकेश चंद्रशेखर मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. सुकेश चंद्रशेखर फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है और उसने जेल के अंदर से ही करीब 200 करोड़ रुपए की ठगी की थी. ईडी ने सुकेश और उसकी कथित पत्नी अभिनेत्री लीना पॉल पर कार्रवाई की है.