Norway: नार्वे की राजधानी ओस्लो (Oslo) में एक अजीबो-गरीब घटना देखने को मिली. मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात एक सिरफिरे व्यक्ति ने धनुष-बाण (Bow and arrow) से हमला करके 5 लोगों की हत्या (Murder) कर दी और कई अन्य घायल हो गए. हालांकि हमलावर को गिरफ्तार (suspect was in custody) कर लिया गया है. कोंग्सबर्ग शहर के पुलिस प्रमुख ओएविंड आस ने कहा कि हमले के लिए उस व्यक्ति ने धनुष और बाण का इस्तेमाल किया है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या हमले में कोई और भी हथियार इस्तेमाल किया गया था.
यह भी पढ़ें: Myanmar: सेना और विद्रोही गुट के बीच खूनी संघर्ष, 30 सैनिकों की मौत
‘द मिरर’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावर ने कूप एक्स्ट्रा सुपरमार्केट में घुसकर लोगों पर हमला किया. अब तक यह भी साफ नहीं हो सका है कि यह आतंकी हमला है या आपसी रंजिश का. पुलिस ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी.