एमएक्स प्लेयर ओरिजिनल का हिस्सा वेब सीरीज 'आश्रम' मुश्किल में आ गई है. इसे लेकर इसके लीड एक्टर बॉबी देओल और डायरेक्टर प्रकाश झा को कोर्ट से नोटिस मिला है. मामले में अगली सुनवाई 11 जनवरी को होगी. इस वेब सीरीज में आश्रम के अंदर महिलाओं के साथ होने वाले उत्पीड़न को दिखाया गया है. कई और फ़िल्मों और सीरीज़ की तरह इस पर भी धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप है.