दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नए वेरिएंट (new variant) ‘ओमिक्रॉन को लेकर दुनियाभर में मचे दहशत के बीच वैक्सीन डेवलपर कंपनी नोवावैक्स इंक (Novavax) ने बड़ा दावा किया है. शुक्रवार को कंपनी ने कहा कि उसने अफ्रीका में मिले इस खतरनाक वेरिएंट बी.1.1.529 स्ट्रेन के खिलाफ वैक्सीन (omicron) बनाने का काम शुरू कर दिया है. अगले कुछ हफ्तों में इसकी टेस्टिंग और मैन्युफैक्चरिंग शुरू हो जाएगी. कंपनी के मुताबिक, उसने विशेष रूप से वेरिएंट के ज्ञात जेनेटिक सीक्वेंस के आधार पर स्पाइक प्रोटीन विकसित करना शुरू कर दिया है और शुरुआती काम में कुछ हफ्ते लगेंगे.
बता दें कि नोवावैक्स की कोविड-19 वैक्सीन को इस महीने की शुरुआत में ही इंडोनेशिया और फिलीपींस में पहली बार इमरजेंसी यूज की मंजूरी मिली है, और अब कंपनी नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खिलाफ जल्द ही वैक्सीन बनाने की बात कह रही है.