Chandra Grahan 2021: 19 नवंबर को साल का दूसरा और आखिरी चंद्रग्रहण (Lunar Eclipse 2021) लगने जा रहा है. ये चंद्रग्रहण कार्तिक पूर्णिमा के दिन लग रहा है. कार्तिक पूर्णिमा को धर्म और ज्योतिष में बेहद अहम माना गया है. ऐसे में इस दिन लगने वाले ग्रहण को खास माना जा रहा है. हालांकि, ये चंद्रग्रहण आंशिक होगा इसीलिए भारत के अधिकतर जगहों पर ये दिखाई नहीं देगा. केवल असम और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में ही इसे देखा जा सकेगा.
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, शुक्रवार को लगने वाला ये चंद्र ग्रहण भारतीय समय के अनुसार सुबह 11:30 बजे शुरू होगा और शाम 05:33 बजे खत्म होगा. माना जा रहा है कि इतना लंबा आंशिक चंद्रग्रहण का ये मौका 580 साल बाद आया है.
कार्तिक पूर्णिमा के दिन लगने वाला साल का आखिरी चंद्र ग्रहण आंशिक रहेगा यानी इस चंद्र ग्रहण के दौरान सूतक नहीं लगेगा. इसीलिए लोग पूर्णिमा पर गंगा में स्नान और दीपदान कर सकेंगे. पूजा पाठ और सभी धार्मिक कार्य करने पर कोई रोक नहीं होगी. बता दें कि इस साल कुछ 2 सूर्य ग्रहण और 2 चंद्रग्रहण लगने हैं. साल का आखिरी चंद्रग्रहण 19 नवंबर जबकि आखिरी सूर्य ग्रहण 4 दिसंबर को लगेगा
और भी देखें: आज लग रहा है साल का पहला चंद्रग्रहण, भारत में भी दिखेगा