कनाडा ने बुधवार को 12 साल तक के बच्चों के टीकाकरण के लिए फाइज़र बायोनटेक की कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को मंजूरी दे दी है. ऐसा करने वाला कनाडा पहला देश बन गया है, क्योंकि अभी तक ज्यादातर देशों में व्यस्कों को ही कोरोना का टीका लगाया जा रहा है और कुछ देशों में वैक्सीनेशन (Vaccination )की उम्र 16 साल ही है और इससे कम उम्र के बच्चों को कोरोना का टीका नहीं लगाया जा रहा. कनाडा के मुख्य चिकित्सा सलाहकार सुप्रिय शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इस बात की जानकारी दी कि कनाडा में ये पहली वैक्सीन है जिसे बच्चों को लगाने की मंजूरी दी गई है. जानकारी के मुताबिक वैक्सीन निर्माताओं की ओर से जमा कराए गई टेस्टिंग रिपोर्ट्स की समीक्षा के बाद जल्द ही ब्रिटेन और यूरोपीय यूनियन में भी इसे मंजूरी दी जा सकती है. कहा जा रहा है कि अमेरिका इस वैक्सीन को अगले हफ्ते तक मंजूरी दे सकता है. कनाडा प्रशासन की ओर से बताया गया कि ये टीका बच्चों पर भी उतना ही प्रभावी है जितना कि व्यस्कों पर और इसके साइड इफेक्ट्स भी व्यस्कों वाले ही हैं, जैसे कि बांह में दर्द, ठंड लगना और बुखार वगैरह