कोरोना (Corona) महामारी में मंदी की मार झेल रही एयरलाइंस कंपनियों को केंद्र सरकार से बड़ी राहत मिली है. शनिवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Civil Aviation Ministry) ने विमान में यात्री क्षमता को 72.5% से बढ़ाकर 85% कर दिया है. यानी घरेलू उड़ानों में अब पहले की तुलना में अधिक यात्री सफर कर सकेंगे. इसके साथ ही एयरलाइंस कंपनियां को महीने में 15 दिनों तक मांग के हिसाब से किराए तय करने की भी छूट दी गई है. अब तक किराए बैंड के तहत सरकार सबसे कम और सबसे ज्यादा किराए की लिमिट तय कर रही थी, लेकिन अब इसमें छूट दी गई है. अब सरकार महीने में सिर्फ 15 दिन ही यह लिमिट तय करेगी.
बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट साथ ही सरकार अब धीरे- धीरे सभी सेक्टरों में ढील दे रही है. घरेलू एयरलाइंस की ओर से भी यात्रियों की क्षमता को बढ़ाने की मांग की जा रही थी. अगस्त में ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने घरेलू उड़ानों की क्षमता को 65 प्रतिशत से बढ़ाकर 72 फीसदी कर दिया गया था.