अब से इलेक्ट्रिक कारों (Electric Cars) की बैटरी (Battery) देश में ही बनेंगी. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि एडवांस केमिस्ट्री सेल बैटरी स्टोरेज के नेशनल प्रोग्राम को मंजूरी दी गई है. इसमें 45,000 करोड़ रुपये का निवेश होने की संभावना है. इस योजना से इलेक्ट्रिकल व्हिकल योजना को भी फायदा होगा और बाहर से बैटरी नहीं मंगवानी पड़ेगी. जब हम बैटरी स्टोरेज का इस्तेमाल करेंगे तो कोयला भी बचेगा. केंद्रीय मंत्री ने आगे बताया कि इससे आगे चलकर बड़े पैमाने पर ईंधन के आयात को भी कम किया जा सकेगा.