अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA अब चांद (Moon) पर दुनिया बसाने की तैयारी कर रहा है. अंतरिक्ष (Space) में नए टेक्नोलॉजी (Technology) के विस्तार पर काम कर रहे NASA ने चांद पर वाई-फाई (Wi-Fi) नेटवर्क लगाने की तैयारी शुरु कर दिया है. हाल में हुए एक स्टडी में इसका खुलासा हुआ है.
Restrictions end in Mecca: मक्का में अब पहले की तरह कर सकेंगे उमरा, वैक्सीनेट लोगों को ही छूट
इस वाई-फाई प्रोग्राम को लेकर हालिया स्टडी नासा की कम्पास लैब के द्वारा किया गया है. Insider से बात करते हुए कम्पास लैब के स्टीव ओल्सन ने कहा कि यह स्टडी बेहद ही अहम है, क्योंकि क्रू मेंम्बर्स, रोवर्स और खनन उपकरणों को पृथ्वी के साथ संपर्क में रहने के लिए एक अच्छे कनेक्शन की जरूरत होगी.
आपको बता दें कि NASA चांद को लेकर अपने 'मून मिशन' की शुरुआत करने जा रहा हैं. इस मिशन को पूरा करने में हाई स्पीड इंटरनेट की जरूरत होगी. जिसकी मदद से वैज्ञानिकों को आसान तरीकों से चांद पर रहस्यों के बारे में पता चल पाएगा.