कोरोना (Corona) के डाउन होते ग्राफ को देखते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Civil Aviation Ministry) ने घरेलू उड़ानों (Domestic Flights) में यात्रियों की संख्या (Passenger Capacity) को बढ़ाने का फैसला किया है. पहले 50 फीसदी यात्रियों के साथ विमानों को उड़ने की छूट थी. अब ये सीमा बढ़कर 65 फीसदी कर दी गई है.
हालांकि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर एयरलाइंस कंपनियां विमान के अंदर कोरोना नियमों का पालन सुनिश्चित नहीं करा पाती हैं, तो उन पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है. इसके साथ ही एयरपोर्ट पर भी कोविड प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (International Flights) पर प्रतिबंध 31 जुलाई तक जारी रखने पर ही सहमति दी गई है.