बिहार विधानसभा चुनाव में बेहतर परिणाम से गदगद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM अब गुजरात में BJP को चुनौती देने जा रही है. राज्य में होने वाले आगामी पंचायत चुनाव के लिए उसने भारतीय ट्राइबल पार्टी के साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया है. यह जानकारी बीटीपी विधायक छोटूभाई वसावा ने शनिवार को दी. वसावा ने बताया कि बीटीपी और एआईएमाईएम संविधान को बचाने के लिए एक साथ सियासी मैदान में उतरे हैं. बता दें कि गुजरात में फरवरी-मार्च में जिला पंचायत और तहसील पंचायतों के चुनाव होने हैं.